झाबुआ

झाबुआ जिले के कल्याणपुरा में बुधवार को आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री प्रबलयशाजी व साध्वी श्री पंकज श्री जी आदि ठाणा का आध्यात्मिक मिलन समारोह

Published

on

झाबुआ / कल्याणपुरा – आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री प्रबलयशाजी आदि ठाणा 3 व साध्वी श्री पंकज श्री जी आदि ठाणा 4 का कल झाबुआ जिले के ग्राम कल्याणपुरा में प्रातः लगभग 7:30 बजे आध्यात्मिक मिलन होगा। इस अवसर पर स्थानीय तेरापंथी सभा कल्याणपुरा के अध्यक्ष महेश जी सेठिया ने समाज की ओर से स्थानीय व क्षेत्र के समस्त श्रावक समाज से उक्त आध्यात्मिक मिलन समारोह के साक्षी बनने हेतु सभी से उक्त गौरवशाली पल में सहभागी हेतु विनती की।
गौरतलब है कि साध्वी श्री प्रबलयशाजी जलगांव (महाराष्ट्र) से अपना चातुर्मास सम्पन्न कर आचार्य प्रवर के निर्देशानुसार अगले आदेश तक मालवा में ही विचर कर धर्मसंघ की प्रभावना कर रहे है। वही साध्वी श्री पंकज श्री जीआदि ठाणा ने गुजरात में अपना चातुर्मास सम्पन्न कर दाहोद होते हुए गत दिवस मध्यप्रदेश में प्रवेश किया है। विदित है कि गुरुदेव ने महत्ती कृपा कर साध्वी श्री पंकज श्री जी आदि ठाणा -4 का चातुर्मास (2025) तेरापंथ की राजधानी कही जाने वाली नगरी पेटलावद में फरमाया है।

Trending