थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट) – एक्सप्रेस वे 8 लेन पर सफर करना जानलेवा साबित होता जा रहा है अब तक हुए कई हादसों मे लोगो ने अपनी जान गवाई है वही शाम होते हि वाहनो पर पथराव होने कि घटनाए भी थमने का नाम नही ले रही। ऐसा हि हादसा आज शाम थांदला निवासी हार्डवेयर व्यवसाई धर्मेंद्र राठौड़ के साथ हुआ वे रतलाम से अपनी खरीदी कर थांदला कि और लौट रहे थे कि माही नदी स्थित रेस्ट एरिया के पास गाडी के आगे कुत्ता आजाने से गाड़ी 3 पलटी खा कर रोड किनारे उतर गई। हादसा बहुत हि भीषण था वही दुर्घटना मे घायल धर्मेंद्र राठौड़ व उनकी पत्नी को रतलाम के निजी चिकित्सालय पहुंचाया गया है जहा उनकी हालात स्थिर बताई जा रही है। घटना कि जानकारी मिलते हि नगरपरिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पणदा, दिलीप डामोर,अमन त्रिपाठी,पार्षद समर्थ उपाध्याय,पार्षद जीतेन्द्र राठौड़,समाजसेवी गग्नेश उपाध्याय घटना स्थल पर पहुचे व घायलों को इलाज हेतु रतलाम भेजा।