पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियो की धरपकड करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक श्री दिनेश रावत द्वारा पुलिस टीम बना कर लगातार अवैध गतिविधीयो में लिंप्त अपराधियों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 18.02.2025 के करीब 19.30 बजे मुखबीर की सुचना पर ग्राम पुवाला के जंगल में करीब 12-15 लोग हारजीत का दाव लगा कर जुआ खेल रहे थे, पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर दबिश दी गई , रात्री में अंधेरा का फायदा उठा कर जुआ खेलते लोग जंगल की और भागने लगे जिसमें से दो आरोपी यासीन पिता काले खाँ पठान उम्र 36 साल निवासी ताड गली राणापुर व जयेश पिता वाला माली उम्र 25 साल निवासी मालीपुरा को पकडा एवं इनके कब्जे से करीब 800 रुपये व दो ताश की गड्डी जप्ति की गई । एवं घटना स्थल से फरार आरोपीयों की कुल 06 मोटर साईकिलो को जप्त कर थाना लाये जिनके मालिक एवं चालको के विरुध्द वैधानिक कार्यवाही की जावेगी बाद आरोपीयो के विरुध्द थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 52/2025 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
कुल जप्त मश्रुकाः- 2 ताश पत्ते की गड्डी नगदी 800 रुपये व फरार आरोपीयो की कुल 6 मोटरसाईकिल नाम आरोपीगणः- 1. यासीन पिता काले खाँ पठान उम्र 36 साल निवासी ताड गली राणापुर 2.जयेश पिता वाला माली उम्र 25 साल निवासी मालीपुरा सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक श्री दिनेश रावत , प्रधान आरक्षक 335 राजेन्द्र गणावा, प्रधान आरक्षक 119 जितेन्द्र , आरक्षक 607 दिनेश , आरक्षक 593 पानसिहं , आरक्षक 421 गरासिहं, आरक्षक 671 शिवा, आरक्षक 208 राहुल, आरक्षक 615 एलामसिहं , आरक्षक 296 प्रदीप एवं आरक्षक 379 विजय एवं साइबर सेल टीम का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।