कलेक्टर द्वारा नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए नारकोटिक्स कोआर्डिनेशन की बैठक ली गई झाबुआ – । कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मंगलवार को नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु नारकोटिक्स कोआर्डिनेशन की बैठक ली गई। बैठक में नशे के आदि व्यक्तियों को नशे की लत से छुटकारा दिलाए जाने के लिए जिले में नशीली दवाइयों/पदार्थों के सेवन से शारीरिक बीमारियों-दुष्प्रभावों के संबंध में जिले में व्यापक रूप से जन-जागरुकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिये गए। समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं का समय-समय पर चिकित्सक के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण कराने तथा स्कूल कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों को नशे में संलिप्तता की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए छात्रों की नियमित काउंसलिंग कर शैक्षणिक संस्थाओं में नशा मुक्ति अभियान चलाए जाने को कहा गया। समस्त शालाओ के आस पास कही पर भी कोई मादक पदार्थ नहीं पाया जाना चाहिए। कलेक्टर द्वारा नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत नशामुक्ति हेतु नुक्कड़ नाटक, कार्यक्रम आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। नशे के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों में जनजागरूकता लाने के निर्देश दिए। नशीले पदार्थो के अत्यधिक सेवन से पीड़ित व्यक्ति को नजदीकी चिकित्सालय में उपचार हेतु लाया गया हो, तो ऐसी परिस्थिति में अस्पताल प्रबंधन को तुरंत इसकी सूचना दी जाए। जिससे नशीले पदार्थ करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा सके। ड्रग इंस्पेक्टर को मेडिकल दुकानों की जाँच किये जाने के निर्देश दिए, साथ ही किसी भी मेडिकल दुकानों पर बिना डॉक्टर के स्लीप के दवाई नहीं दिए जाने को कहा गया। पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा कहा गया कि जिले में जिन-जिन स्थानों या शहर से बाहर स्थित आवासीय कॉलोनियों के आसपास कतिपय व्यक्तियों, नवयुवकों द्वारा नशीली दवाईयो का सेवन किए जाने की सूचना किसी भी माध्यम से प्राप्त होती है तो ऐसे स्थानों का चिन्हांकन करे एवं नशे की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिये तत्काल अवगत कराए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी.एल.कुर्वे, संयुक्त कलेक्टर श्री अक्षय सिंह मरकाम, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अवंधती प्रधान एवं संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।