झाबुआ – मध्य प्रदेश के खरगोन ज़िले का महेश्वर शहर, अपने भव्य घाटों, माहेश्वरी साड़ियों, और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है । महेश्वर का पुराना नाम माहिष्मती था. यह मध्यप्रदेश का एक ऐतिहासिक शहर है. इसे गुप्त काशी भी कहा जाता है. महेश्वर की आन और शान माहेश्वरी साड़ियां हैं.ये साड़ियां अपनी अनूठी ज्यामितीय और नक्काशीदार डिज़ाइन और रंग संयोजन के लिए मशहूर हैं ये साड़ियां मुख्य रूप से पिटलूम यानी ज़मीन में गाड़े गए करघों पर बनाई जाती हैं । महेश्वर की इन्हीं खूबियों को ध्यान में रखते हुए पीजी कॉलेज के वाणिज्य संकाय के विद्यार्थीयों को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण हेतु महेश्वर ले जाया गया ।
जानकारी देते हुए वाणिज्य संकाय के राजेंद्र परमार ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल एवं पीएम उषा अभियान परियोजना के परिपालन में शैक्षणिक गतिविधियों के अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ के वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु , गुरुवार को सुबह 7.30 बजे प्रशासनिक अधिकारी डॉ रविंद्र सिंह एवं वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ जी सी मेहता द्वारा हरी झंडी दिखाकर महेश्वर जिला खरगोन के लिए रवाना किया गया । इस एक दिवसीय दौर में विद्यार्थियों को महेश्वर के भव्य घाटों के अलावा महेश्वर की प्रसिद्ध साडीयो की बनावट को लेकर जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी । इस भ्रमण में कालेज प्रशासन द्वारा सभी सुविधाएं विधार्थीयो को उपलब्ध कराई जाएगी ।