झाबुआ

थादंला पुलिस ने कि अवैध जुआ सट्टा करने वाले पर कार्यवाही

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य कि रिपोर्ट)  -श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा सभी थाना प्रभारीयों को अवैध शराब व जुआ – सट्टा की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तरत्‌मय में पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे के निर्देश एंव एसडीओपी, श्री रविन्द्रसिह राठी के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मालवीय के नेतृत्व में थाना थांदला पर मे अवैध जुआ के विरूद्ध टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा एक व्यक्ति जो की हार जीत का खेल रहा था जिसे गठीत टीम सउनि बाथुसिह बिल्लोरे हमराह प्र.आर. 492 रायसिह आर 673 जितेश डावर आर 442 राहुल को मुखबिर की सुचना प्राप्त हुई की बायपास रोड थांदला खेत मे मकान की आड मे एक व्यक्ति हार जीत का खेल रहा है जिसे घैरा बंदी कर बामुश्कील पकडा व जिसके कब्जे से एक सट्टा अंक लिखी पर्ची व नगदी रूपये जप्त किया गया इस उल्लेखनीय कार्यवाही में निरीक्षक ब्रजेश कुमार मालवीय, सउनि बाथुसिह बिल्लोरे , प्र.आर. 492 रायसिह, आर 673 जितेश डावर आर 442 राहुल का उल्लेखनीय योगदान रहा ।

Trending