झाबुआ (वत्सल आचार्य मनोज अरोड़ा कि रिपोर्ट) मेघनगर स्थानीय राम रोटी अनु दरबार पर रोटरी क्लब अपना के सदस्यों ने रोटरी स्थापना दिवस मनाया इस अवसर पर उपस्थित रोटरी क्लब अपना के संस्थापक अध्यक्ष भारत मिस्त्री ने रोटरी की स्थापना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी क्लब की शुरुआत शिकागो के वकील पॉल हैरिस ने 23 फ़रवरी, 1905 को शिकागो में रोटरी क्लब की स्थापना की थी रोटरी क्लब का मकसद अलग-अलग पृष्ठभूमि के पेशेवरों को एक साथ लाना और उनके बीच विचारों का आदान-प्रदान कराना था एवं समय के साथ, रोटरी का मकसद मानवीय सेवा तक फैल गया जो 220 देशो मे सेवा कार्य कर रहा है रोटरी द्वारा पोलियो जैसी बीमारी को जड़ से मिटाना एवं कोरोना काल में अहम भूमिका निभाई एवं रोटरी के माध्यम से अनगिनत सेवा कार्य किए जाते हैं जो किसी से छुप नहीं है मानव सेवा ही हर रोटेरियन का लक्ष्य है साथियों हम आप सभी को एक साथ मानव सेवा के लिए रोटरी इंटरनेशनल को धन्यवाद देते हैं और हम सभी को समाज को कुछ वापस देने का अवसर देते हैं, वह भी नए अवसरों को खोलकर मजेदार सुर के साथ कहीं न कहीं किसी के जीवन को बदलने के लिए सेवा करने की अनुमति देते हैं बस कल्पना रोटरी द्वारा, हम अपने विश्व सह प्राणियों में आशा की भावना पैदा करते हैं और इस तरह रोटरी का जादू दिखाते हैं … एक बार फिर इस 23 फरवरी को हम अच्छा करने के लिए एकजुट होकर हम सभी रोटेरियन रोटरी इंटरनेशनल की 120 वीं वर्षगांठ को राम रोटी अणु दरबार शंकर मंदिर पर निराश्रित जनों भोजन करवा कर इस दिन को विशेष बनाया हैं।
रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि रोटरी क्लब अपना हमेशा ही समाज के अंतिम व्यक्ति के हितार्थ के कार्य ही करता है और आज रोटरी की स्थापना भी निराश्रित लोगों को भोजन करवा कर मनाया इस अवसर पर उपस्थित पूर्व अध्यक्ष पंकज रांका ने कहा कि रोटरी सेवा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रही और नगर की हर मूलभूत सुविधाओं पर कार्य कर रही है और इसी कड़ी में आगामी दिनों में अस्पताल चौराहे पर एक शीतल जल हेतु प्याऊ मय वाटर कूलर के साथ स्थापित करने जा रहा है
इस अवसर पर उपस्थित गोविंद सिंह जी चौहान कांतिलाल जी नीमा डॉक्टर किशोर नायक राम रोटी अनु दरबार के संस्थापक प्रकाश भंडारी अनंत राय जोशी निलेश संघवी आदि उपस्थित रहे