थांदला से (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट) — थांदला के न्यू हिमालय स्कूल में शनिवार, 22 फरवरी की रात “एकता उत्सव” का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और “विविधता में एकता” की भावना को प्रकट करने हेतु आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में थांदला के एसडीएम श्री तरुण जैन उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनील पांडा एवं श्री सुनील पांडा तथा युवा नेता श्री संजय भाभर ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इसके साथ ही, सभी अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति ने उत्सव को और भी विशेष बना दिया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने विभिन्न नृत्य और नाटकों के माध्यम से भारत के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक धरोहर का अद्भुत प्रदर्शन किया। इन प्रस्तुतियों ने यह दर्शाया कि भारत की विविध संस्कृतियाँ किस प्रकार हमें एकता के सूत्र में बाँधती हैं। छात्रों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन स्कूल के सभी शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई, जिसे छात्रों और स्कूल की प्राचार्या श्रीमती गीता शर्मा द्वारा साझा किया गया। अंत में, विद्यालय के अध्यक्ष श्री बुरहान कल्याणपुरवाला ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्रों का आभार व्यक्त किया।
“एकता उत्सव” का यह आयोजन सभी के लिए यादगार बना और इसने भारत की अखंडता और विविधता को एक नई ऊँचाई दी।