थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट) धर्म नगरी थांदला में एक साथ चार समाज में अलग अलग कारणों से हुई मौत से शोक की लहर दौड़ गई। भक्त मलुकदासजी, जैनाचार्य जवाहरलालजी महाराज साहेब, जैनाचार्य उमेशमुनिजी महाराज साहेब की जन्म व कर्म स्थली तथा सरस्वती नन्दन स्वामीजी की तपोस्थली रही थांदला में ऐसा मंजर पहली बार देखने को मिला जब थांदला के स्वर्गद्वार के उत्तरी छोर पर एक साथ दो आत्माओं के व दक्षिणी छोर पर एक आत्मा का तो गुजरात के बड़ौदा शहर में एक का अंतिम संस्कार किया गया यह पहला अवसर है जब दो जैन समाज व ब्राह्मण व राठौड़ समाज के एक-एक वरिष्ठ सज्जनों का प्रभु मिलन हो गया। संघ के वरिष्ठ सदस्य रहे स्व. अमृतलाल, बैंक मैनेजर रहे प्रकाशचन्द्र व संजीव कुमार तथा जैन श्रीसंघ के पूर्वाध्यक्ष राजीव के बड़े भाई कपड़ा व्यापारी संघ संचालक जितेन्द्र व योगेश के पिताजी पंकज, गौरव, आयुष, अग्रज व जय के बड़े पापा दर्शित व आदिश के दादा व प्रिंस के पर दादाजी वरिष्ठ अध्यापक ज्योतिषाचार्य समरथमल चौरड़िया व इंद्रपुरी कालोनी थांदला निवासी ममता, मनीषा,मीना की माताजी, मुकेश, नितिन, राजेंद्र की काकी वरिष्ठ सेवानिवृत्त अध्यपिका श्रीमती दुर्गा देवी पति स्वर्गीय नटवरलाल भट्ट ने अपने जीवन काल में ग्रामीण अंचल के आदिवासी सहित हर वर्ग के बच्चों में शिक्षा व संस्कारों की नींव डाली। उन्होंनें अभावों में प्रभावी शिक्षा देकर अनेक बच्चों का भविष्य सँवारा है। इसी तरह राठौड़ समाज के वरिष्ठ सदस्य कचरूमल, नारायण, जगदीश के छोटे भाई राजेश, जितेंद्र, किशोर, संजय, संदीप, राहुल के काका मनीष (भोला ) के पिताजी समाजसेवी कन्हैयालाल राठौड़ का निधन हो गया। वही थांदला जैन श्रीसंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेशचंद्र, नरेंद्र कुमार के बड़े भाई श्री स्व मांगीलाल की धर्म पत्नी एवं बड़ौदा निवासी सुभाष, अशोक की माताजी श्रीमती सरे कुंवर श्रीश्रीमार का आज बड़ौदा में संथारा पूर्वक देवलोक गमन हो गया। उपरोक्त तीन आत्माओं का थांदला में तो एक आत्मा का बड़ौदा में अंतिम संस्कार किया गया। थांदला स्वर्ग वाटिका पर दो आत्माओं के अंतिम संस्कार के दौरान शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें श्रीसंघ अध्यक्ष भरत भंसाली, तेजाजी न्यास मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण राठौड़, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि समाजसेवी सुनील पणदा ने सभी आत्माओं के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सकल संघ समाजजनों व नगर कि ओर से श्रदांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जीवदया अभियान के राष्ट्रीय संयोजक ने सभी आत्माओं के दिव्यसुख की कामना के लिए दो लोगस्स का ध्यान करवाया। संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजू वैद्य ने किया। थांदला में दोनों ओर स्वर्गद्वार पर संचालन कर रही समिति के वरिष्ठ सदस्य वर्धमान तलेरा, अनिल भंसाली, यतीन्द्र दायजी, अर्पित लुणावत, गगनेश उपाध्याय, विजय जोशी, सुशील शर्मा, मनीष अहीरवार, सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं व समाजजनों ने भी अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।