DHAR

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण, निरोगी काया अभियान को दिया बढ़ावा

Published

on


धार, 25 फरवरी 2025 – कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने निरोगी काया अभियान के तहत मंगलवार को जिला पंचायत में जनसुनवाई के दौरान अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और आमजन को संदेश दिया कि सभी को नॉन कम्युनिकेबल डिसीज (गैर-संचारी रोग) की जांच करवानी चाहिए।

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश के तहत निरोगी काया अभियान 2025 का आयोजन 20 फरवरी से 31 मार्च 2025 तक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं नॉन-अल्कोहलिक फैटी लीवर डिजीज (NAFLD) की वार्षिक स्क्रीनिंग/रिस्क्रीनिंग सुनिश्चित की जा रही है।

मंगलवार को जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित शिविर में 101 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें हाइपरटेंशन के 13 मरीज,डायबिटीज के 19 मरीज़, NAFLD के 29 मरीज,थायराइड का 1 मरीज,कोरोनरी आर्टरी डिजीज (CAD) के 3 मरीज चिन्हित किए गए।कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का कैलेंडर तैयार कर कलेक्ट्रेट सहित सभी शासकीय कार्यालयों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाए जाएं, ताकि अधिक से अधिक अधिकारी-कर्मचारी एवं आमजन निरोगी काया अभियान के तहत लाभान्वित हो सकें।इस अभियान के माध्यम से सरकार का लक्ष्य है कि लोग अपनी सेहत को लेकर जागरूक हों और गंभीर बीमारियों की पहचान समय रहते हो सके।

Trending