DHAR

वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ

Published

on


धार 25 फ़रवरी 2025/ स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान धार में मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक चौधरी, विशेष अतिथि आँचलिक प्रबंधक, बैंक ऑफ़ इण्डिया रबीन्द्र नाथ सरकार, अग्रणी जिला प्रबंधक,  संजय सोनी एवं  अपर्णा पाण्डेय जिला परियोजना प्रबंधक, एन. आर. एल.एम्. धार उपस्थित रहे।
      कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री  चौधरी एवं विशेष अतिथि श्री सरकार द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पक्षात  श्री चौधरी के कर कमलों से संस्थान में पुस्तकालय का शुभारम्भ किया और अपने सम्बोधन में सभी को वित्तीय जागरूकता के बारे में बताया। श्री  सरकार  द्वारा बैंकिंग लेन-देन से सम्बंधित सावधानी बरतने की सलाह दी गयी। कार्यक्रम का आभार निदेशक प्रवीण शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में  संस्थान में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर संस्थान में संकाय सदस्य वर्षा जैन, कार्यालय सहायक ख़ुशी डाबी तथा मोंटी टक उपस्थित रहे।

Trending