थांदला (वत्सल आचार्य कि खास रिपोर्ट) – -कहा जाता है की प्रयागराज महाकुंभ कुंभ में स्नान करने से पापों का नाश होता है सभी प्रकार के रोग नष्ट होते है यही हमारी धार्मिक आस्था भी इसी को लेकर नगर परिषद थांदला प्रतिनिधि के रूप में समर्थ उपाध्याय एवं उनकी पत्नी गर्विता उपाध्याय प्रयाग गए हुए थे जो उनके साथ लगभग 20 लीटर जल लेकर के नगर में वापसी हुई जिसका विधिवत पूजन नगर परिषद के अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा एवं सुनिल पणदा पार्षद जगदीश प्रजापत नगर के धार्मिक एवं सामाजिक सामाजिक व्यक्तित्व पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री अशोक अरोड़ा, राहुल राठोड़, cmo जयसवाल और सामाजिक अनुयायनी मिलकर के नगर परिषद के फिल्टर प्लांट में इस पानी को डाला ताकि शिवरात्रि पर और शिवरात्रि के अगले दिन इस अमृत जल से सभी लोग स्नान कर पाए जो किसी कारण से प्रयागराज कुंभ में उनकी उपस्थिति दर्ज नहीं करवा पाए उसको लेकर के लोगों में काफी दुख था कि हम नहीं जा पाए लेकिन नगर परिषद ने उस जल को अपने फिल्टर प्लांट में पूजन करके प्रवाहित किया ताकि पूरे नगर को कुम्भ स्नान का लाभ मिल सके। नगर परिषद के सीएम ने बताया कि विभागीय मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी सभी परिषद के जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया था कि वह अपने साथ जल लाकर के अपने फिल्टर प्लांट में डालें जिसका अनुसरण भी पार्षदों ने किया है यह जल लगभग दो दिनों तक नगर में सप्लाई किया जाएगा जिससे प्रत्येक घर में गंगाजल प्रतीकात्मक रूप से पहुंचेगा इस प्रयास से नगर में सामाजिक लोगों द्वारा उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया है विजय गिरी, मगन भाभर, कनु भगोरा उपस्थित रहे।