झाबुआ

महाशिवरात्रि महोत्सव और अहिल्या बाई होलकर के 300 वी वर्ष जयंती के उपलक्ष्य में चतुर्थ शिवार्चन पार्थिव शिवलिंग अनुष्ठान संजय कॉलोनी थांदला मे हुआ संपन्न।

Published

on


थांदला (वत्सल आचार्य की खास रिपोर्ट) –  महाशिवरात्रि पर्व और मालवा की महारानी अहिल्या बाईं होलकर के 300 वे वर्ष जयंती के उपलक्ष्य में पार्थिव शिवलिंग शिवार्चन अनुष्ठान विधिविधान से आचार्य पंडित दीपेंद्र समाधीया  के सान्निध्य में संपन्न हुआ । नगर के कई शिवभक्त इस आयोजन में सपत्नीक सम्मिलित हुवे इस आयोजन में सभी ने अपनी मनोकामनाओं के साथ नगर और राष्ट्र के सर्वांगीण उन्नति और समृद्धि की कामना की इस आयोजन में 35 जोड़े  और अन्य भक्तगण सम्मिलित हुवे। इस आयोजन को सफल करने में नगर की नारीशक्ति ,संजय कॉलोनी की महिला मण्डल का विशेष सहयोग रहा ।इस अवसर पर विशेष रूप से चंद्रकला फरक्या,विजिया शर्मा तथा नगरपंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पंणदा, पार्षद समर्थ उपाध्याय,जगदीश प्रजापत सपत्नीक विशेष रूप से उपस्थित रहे । इस अवसर पर गायत्री परिवार से अनिरुद्ध फरक्या, चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, मनोज पारिवाल, अन्य सामाजिकजन ,नारीशक्ति उपस्थित रहे पुनीत शुक्ला और भूषण भट्ट मेट्रो एजुकेशन एकेडमी विद्यालय के संचालक
पर्यावरण गतिविधि विभाग संयोजक सहयोगी की भुमिका में रहे।

https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2025/02/VID-20250226-WA0039.mp4

Trending