झाबुआ – 77 वा अणुव्रत स्थापना दिवस का भव्म आयोजन आचार्य श्री महाश्रमणजी की सुशिष्या साध्वी श्री पंकज श्री आदि ठाणा – 3 के सानिध्य में झाबुआ मे मनाया जा रहा है तेरापंथ धर्मसंघ के नवमे आचार्य , आचार्य श्री तुलसी अणुव्रत के प्रणेता थे। 1 मार्च 1949 को अणुव्रत को आंदोलन के रूप में प्रारंभिक किया था । तब से ही अणुव्रत स्थापना दिवस मनाया जा रहा है । वर्तमान मेंआचार्य श्री महाश्रमणजी के पावन निर्देशन में अणुव्रत का कार्यनिरंतर गतिमान है। इसी कड़ी में अणुव्रत समिति झाबुआ जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा और अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में, 1 मार्च 2025 को अणुव्रत स्थापना दिवस मनाया जा रहा है । सभी से निवेदन है कि कार्यक्रम में पधारकर अणुव्रत को समझने का प्रयास करें । *मंगल उद्बोधन-* आचार्य श्री महाश्रमणजी की सुशिष्या साध्वी श्री पंकज श्री आदि ठाणा – 3 दिनांक – 1 मार्च 2025 शनिवार समय प्रातः अणुव्रत रैली 8:30: प्रवचन – प्रातः 9:00 से 10:00 स्थान – बावन जिनालय मंदिर , झाबुआ निवेदक – *अणुव्रत समिति झाबुआ* *तेरापंथ सभा झाबुआ* ।