बुरहानपुर

महानिदेशक लोकायुक्त श्री जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर इंदौर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही

Published

on

*

*आवदेक* श्री अशोक पठारे पिता स्व. श्री तेजराम पठारे, उम्र 59 वर्ष सहायक ग्रेड-3, कार्यालय सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय बुरहानपुर निवासी-56, गीतादत्त नगर बुरहानपुर
*आरोपी* श्री राधेश्याम चौहान पिता श्री बाबूलाल चौहान, उम्र 61 वर्ष, लेखापाल, कार्यालय सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय बुरहानपुर

*रिश्वत राशि-* 10,000/- रू.

*विवरण* :- आवेदक के मेडिकल बिल की राशि आहरित करने की एवज में आरोपी द्वारा रिश्वत राशि ₹20,000 की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा श्री राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, विपुस्था, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को की गई। सत्यापन में शिकायत सही पाये जाने पर आज दिनांक 28.02.2025 को ट्रैपदल का गठन किया गया और आरोपी को आज दिनांक 28.02.2025 आवेदक से 10,000/- रुपये रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथो पकडा गया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही जारी है।

ट्रेपदल- निरीक्षक श्री राहुल गजभिये, निरीक्षक श्री विक्रम चौहान, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक विजय कुमार, आरक्षक कमलेश परिहार, आरक्षक आशीष नायडू, आरक्षक  अनिल परमार  एवं आरक्षक कृष्णा अहिरवार

Trending