झाबुआ

ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक बालक व 22 बालिकाएं लापता को ढूंढ निकाला

Published

on



आई.जी. श्री अनुराग के निर्देशन में इंदौर रेंज(ग्रामीण) डीआईजी श्री निमिष अग्रवाल के मार्गदर्शन में संपूर्ण जोन में 01 फ़रवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक चले अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत झाबुआ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली, 23 गुम बालक बालिकाओं को ढूंढकर, परिवार को लौटाई खुशियां।
             ऑपरेशन मुस्कान के तहत झाबुआ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, झाबुआ पुलिस ने गुम बालक-बालिकाओं को उनके परिजनों से मिलाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाई है।
            झाबुआ पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 23 लापता बच्चों को ढूंढ निकाला और उन्हें उनके परिवारों से मिलाया. यह अभियान 1 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक चलाया गया था।
         पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को गुम बालक-बालिकाओं की खोजबिन के लिए निर्देश दिए गए थे।
          निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में विभिन्न पुलिस टीमें गठित की गई। गुमशुदा बालक बालिकाओं के परिजनों से बात की गई ओर मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किए गए।
      इस प्रकार झाबुआ पुलिस ने साइबर सेल के सहयोग से 1 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक 01 बालक और 22 बालिकाओं सहित कुल 23 गुम बालक बालिकाओं को खोज कर सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Trending