झाबुआ – भाजपा के राज्य में जहां सरकारी कर्मचारी अपने रिश्तेदारों के नाम से सरकारी सप्लाई करने में व्यस्त हैं और इस तरह दोनों हाथ में लड्डू लेते हुए , लाखों करोड़ों के वारे न्यारे करने में व्यस्त हैं कुछ ऐसा ही रामा ब्लॉक के बीआरसी कार्यालय के सप्लायर व दलाल अज्जू का है । यह दलाल अज्जू रामा ब्लॉक के विभिन्न शासकीय विद्यालय में स्टेशनरी, रेत सीमेंट, रंगाई -पुताई आदि का अनेक प्रकार की सामग्री सप्लाई करता है व बिल अपने रिश्तेदारों की फर्म का लगाकर, शासन को चूना लगाने में व्यस्त रहता है । जिस रिश्तेदार की फर्म के यह दलाल अज्जू , बिल लगा रहा है इसकी सूचना भी जीएसटी विभाग को किसी आवेदक द्वारा जल्द ही दी जाने वाली है । वही सूत्रों का कहना है कि पूर्व में इस दलाल अज्जू की रवानगी किसी अन्य जिले में होने से यह दलाल भाजपा की किसी बड़ी नेत्री के यहां , अपनी याचिका लेकर पहुंचा था चूंकि इस दलाल की पूर्व में ही बहुत सारी शिकायत थी तथा इसकी अवैध उगाही को लेकर भी भाजपा नेत्री के पास जानकारी उपलब्ध थी । जब यह दलाल अज्जू , भाजपा नेत्री से मिलने के लिए पहुंचा तब भाजपा नेत्री ने उसे कार्यालय में आने से मना कर दिया और वहां से भगा दिया । लोगों में जन चर्चा का विषय है कि आखिर किसी निजी उद्देश्य की पूर्ति के लिए यह दलाल अज्जू भाजपा नेत्री से कार्यालय पर मिलने के लिए गया था । प्रश्न यह भी है कि भाजपा के राज्य में अज्जू दलाल जैसे शख्स को किसका संरक्षण प्राप्त है यह भी गंभीर जांच का विषय है । वही इस दलाल ने अपने मित्र के परिवार जन के नाम से एक बड़ी प्रापर्टी खरीदी है इस दलाल या मित्र की संपत्ति की , आय से अधिक संपत्ति की भी जांच होनी चाहिए । भाजपा को इस और चिंतन करना होगा और इस तरह के दलाल और सप्लायर पर कसावट करनी होगी अन्यथा अज्जू दलाल जैसे लोग , भाजपा की छवि धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ।