Ranapur

चोरी गई तुफान गाड़ी का राणापुर पुलिस ने किया  24 घण्टे में खुलासा
           

Published

on



        दिनांक 02-3 03.2025 की दरम्यानी रात में ग्राम बन स्कुल फलिया में अज्ञात बदमाशो के द्वारा फरियादी संजय पिता बापुसिंह जाति सिगाड़ उम्र 40 साल निवासी बन के घर के सामने लाक करके तुफान गाड़ी क्रमांक MP 43 BD-2918 रखी गई थी, जिसे अज्ञात बदमाश लाक तोडकर चुराकर ले गये थे, फरियादी की सुचना पर थाना रानापुर पर अप. क्रमांक 068/2025 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
        प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के द्वारा उक्त चोरी हुई  तुफान गाड़ी को ट्रेस करने हेतु सख्त निर्देश दिये गये, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, एवं एसडीओपी झाबुआ के मार्गदर्शन में थाना राणापुर प्रभारी  श्री दिनेश रावत के द्वारा अलग अलग टीम बना कर लगातार मुखबीर तंत्र मजबुत किया गया। दिनांक 5.03.2025 को मुखबीर की सुचना पर महु जंगल जिला इन्दौर से तुफान गाड़ी क्रमांक MP 43 BD-2918 जप्त की गयी, प्रकरण में आरोपीगण अभी फरार है जिनको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जावेगा ।

जप्त मश्रुकाः-     एक तुफान गाड़ी क्रमांक MP 43 BD-2918 किमती करीबन 10,00000 रुपये(दस लाख रुपये)

सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी श्री, दिनेश रावत
   सउनि जवसिंह बिलवाल,प्र.आर.384 गुलाबसिंह  आर.421 गरासिंह, आर,607 दिनेश आर.668 संतोष आर. 471 राजेन्द्र,  आर. 593 पानसिहं , का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।

Trending