थांदला (वत्सल आचार्य कि खास रिपोर्ट)– आईसीसी चेम्पियंस ट्राफी मे भारत कि न्यूज़िलेंड पर हुई इतिहासिक जीत पर थांदला के क्रिकेट प्रेमियों ने स्थानीय आज़ाद चौक पर जम के आतिशबाजी कि व भारत का ध्वज लेकर ढोल के साथ विशाल वाहन रेली निकाली जिसमे बड़ी संख्या मे क्रिकेट प्रेमी भारत माता की जय के नारे लगाते हुए नगर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरे व पुनः स्थानीय आज़ाद चौक पहुचे जँहा जम कर आतिशबाजी की व ढोल पर जम कर थिरके।