झाबुआ

शहर के विकास के लिए हम पूर्ण रूप से कटिबद्ध हैं :-नपा अध्यक्ष कविता सिंगार

Published

on

झाबुआ -‌शहर के विकास के लिए नगर पालिका अध्यक्ष और परिषद द्वारा पूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं और शहर वासियों को मूलभूत सुविधाओं के लिए,  उनकी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं जिससे शहरवासी परेशान ना हो और शहर का चौतरफा विकास हो ।  इसी कड़ी में झाबुआ नगर पालिका अध्यक्ष कविता सिंगार द्वारा रविवार को भील सम्मेलन में पधारे , प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से लिंक रोड, जो शहर के राम कुल्ले नाले से लेकर बस स्टैंड तक के लिए , माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया और प्रदेश के मुखिया द्वारा इस लिंक रोड का प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा है । जो शहर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है ।

नपा अध्यक्ष कविता सिंगार ने बताया कि हम शहर के विकास के लिए पूर्ण रूप से कटिबद्ध है और वार्डों में विकास कार्य को लेकर प्राथमिकता से कार्य कर रहे हैं जिसमें विशेष रूप से सड़क निर्माण, नाली निर्माण ,तालाब जीर्णोद्धार के साथ साथ अन्य विकास कार्य जनता की मांग अनुरूप कार्य किए जा रहे हैं । यह भी बताया कि शहर के विकास कार्य में विशेष रूप से जो कार्य कई सालों से अटके पड़े थे उनमें उत्कृष्ट सड़क पर सेंट्रल लाइटिंग , कलेक्टर कार्यालय के पास से बस स्टैंड की और वैकल्पिक रोड का नवीनीकरण , बहादुर सागर तालाब का जीर्णोद्धार के अलावा लिंक रोड कार्य  है यह लिंक रोड कालका माता मंदिर से सीधे बस स्टैंड की ओर नपा कार्यालय के पास जाने वाला है । इनमें से उत्कृष्ट सड़क पर सेंटर लाइटिंग का कार्य किशनपूरी से कलेक्टर बंगले तक पूर्ण हो चुका है और बाकी कार्य जारी है इस सेंट्रल लाइन लाइटिंग में विशेष रूप से आदिवासी अंचल का प्रतीक तीर कमान का रूप खंबे के ऊपरी हिस्से पर दिया गया है व लाइट लगाई गई है जो शाम को देखने में बहुत ही सुंदर लगती है । वही बस स्टैंड की ओर वैकल्पिक रोड का नवीनीकरण भी हो चुका है । इसके अलावा शहर के कई वार्डों में डामरीकरण का कार्य भी हो चुका है साथ ही साथ कई वार्डों में नाली निर्माण के अलावा पानी की पाइपलाइन आदि का कार्य पूर्ण हो चुका है । साथ ही साथ दो गार्डन का निर्माण कार्य अभी जारी है अध्यक्ष ने यह भी बताया कि विशेष रूप से लिंक रोड की मंजूरी के लिए हमारे द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे और अब इस लिंक रोड को बनाने को लेकर, कालिका माता मंदिर से लेकर नपा कार्यालय के पास तक, प्रस्ताव बनाकर भेजने को हरी झंडी मिल चुकी है । अध्यक्ष प्रतिनिधि बिट्टू सिंगार का कहना अगर यह रोड बनता है तो शहर के बाजारों में यातायात का दबाव लगभग आधा हो जाएगा और शहर में बार-बार जाम लगने की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा । इस प्रस्ताव को पुनः नवीनीकरण कर भेजा जाएगा।‌ इस डिजाइन अनुसार नाले के साथ-साथ रोड बनाकर बाजार में जाने वाले ट्रैफिक को डाइवर्ट करना, जिससे शहर का यातायात सुलभ हो सके । वही इस लिंक रोड से सीधे राम कुल्ले से बस स्टैंड का रास्ता तैयार हो जायेगा । वही लिंक रोड का प्रस्ताव पुराना है । पूर्व में इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिल पाई थी । कारण चाहे जो भी हो । लेकिन नपा अध्यक्ष कविता सिंगार द्वारा रविवार को मुख्यमंत्री के झाबुआ भगोरिया व भील महासम्मेलन में आगमन पर ,  पुनः इस मांग को सीएम के समक्ष रखा । तब मुख्यमंत्री ने जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए व शहर विकास के लिए, नपा अध्यक्ष के इस मांग को स्वीकार किया और प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा । जैसे ही इस मांग को लेकर प्रस्ताव की बात सीएम ने कही, तो नगर पालिका अध्यक्ष खुशी की मुद्रा में दोनों हाथ जोड़कर सीएम को इस सौगात के लिए अभिवादन किया और धन्यवाद ज्ञापित किया‌ । संभवत 5 करोड़ से अधिक की लागत से इस लिंक रोड का निर्माण कार्य होना है पूर्व में बजट की कमी के कारण इस प्रस्ताव को मंजरी नहीं मिली थी अब सीएम ने स्वयं कहा है कि इस कार्य के लिए बजट दिया जाएगा ।‌ नपा जल्द ही इस प्रस्ताव को सीएम कार्यालय में भेजने की तैयारी में है । अगले सप्ताह में इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया जाएगा और स्वीकृति मिलते ही जल्दी कार्य प्रारंभ किया जाएगा ।

शहर में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं लिंक रोड को लेकर एक बड़ी मांग को सीएम ने हरी झंडी दी है जल्द‌ ही प्रस्ताव बनाकर सीएम कार्यालय भेजा जाएगा और स्वीकृति मिलते ही इस प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू किया जाएगा ।

कविता सिंगार, नपा अध्यक्ष, झाबुआ

लिंक रोड बनने से शहर के यातायात का दबाव लगभग आधा हो जाएगा और शहर में बार बार जाम की समस्या से निजात मिल जायेगा।

बिट्टू सिंगार, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि , झाबुआ

Trending