झाबुआ

निःस्वार्थ श्री श्याम सेवा परिवार थांदला 14 मार्च को करेगा छठे फाग महोत्सव का आयोजन.                            ========================30 दिवसीय कीर्तन का भी होगा समापन

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट) —  निःस्वार्थ श्री श्याम सेवा परिवार थांदला के अध्यक्ष विपिन नागर ने जानकारी देते हुए बताया की परिवार द्वारा पिछले पांच वर्षों से लगातार फाग महोत्सव आयोजित करता आया हैं यह उनका छठा फाग महोत्सव हैं , इस वर्ष भी प्रतिवर्ष अनुसार धुलेटी पर ( 14 मार्च 2025 ) को प्रातः 10:00 बजे छठे श्री श्याम फाग महोत्सव आयोजित करेगा , जिसमें बाबा श्याम का भव्य दरबार लगेगा , अखंड ज्योत दर्शन , बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार , इत्र व पुष्प वर्षा का आयोजन होगा , साथ ही सभी मिलकर बाबा श्याम के साथ रंगो व पुष्पों की होली खेलेंगे , साथ ही आप सभी भी सह परिवार सादर आमंत्रित हैं । और साथ ही फाल्गुन माह के 30 दिन तक लगातार निःस्वार्थ श्री श्याम सेवा परिवार के सदस्यो डॉक्टर दीपक सोनी,मनीष बमबम वैरागी,दिपेन्द्र समाधीया,आशुतोष राठौर,विजय सोनी आदि श्याम प्रेमियों द्वारा घर – घर जाकर कीर्तन किया जा रहा हैं उसका भी समापन होगा , आपको बताते हुए हर्ष होगा कि निःस्वार्थ श्री सेवा परिवार नगरवासियों के सहयोग से कई कीर्तन नगर में करता आया है और आगे भी यह क्रम जारी रहेगा। निस्वार्थ श्याम सेवा परिवार के सदस्यो ने समस्त श्याम प्रेमियों से आग्रह किया है कि इस आयोजन में पधारकर आयोजन को सफल बनावें ।

Trending