थांदला (वत्सल आचार्य कि रिपोर्ट)– तेजरफ़्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला थांदला नौगवा रोड पर दो बाइक कि आमने सामने भीड़न्त् हो गई जिसमे थांदला निवासी विक्की गुड्डा राठौड़ साहित एक अन्य निवासी अन्तर्वेलिया कि मौक़े पर हि मौत हो गई।मौक़े पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पल्सर बाइक पर सावर युवक अंध गति से जा रहे थे कि उन्होंने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोके पर हि थांदला निवासी विक्की व एक अन्य कि मौत हो गई।आज भागोरिया हाट होने से कल्याणपुरा निवासी युवक हाट देख कर थांदला से वापस् जा रहे थे कि रास्ते मे उक्त घटना घटित हुई।