संवीक्षा के दौरान झाबुआ मे 3, थांदला मे 3 अभ्यर्थियो के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य नही पाये गये
झाबुआ 12 नवंबर 2018/निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य 9 नवंबर तक किया गया। अभ्यर्थियो के नाम निर्देषन पत्र की संवीक्षा आज रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद द्वारा की गई। आज विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे 15 मे से 3 अभ्यर्थियो पर्वत मकवाना, जोसफ बसु एवं जेवियर पिता नरसिंह के नाम निर्देषन पत्र विधि मान्य नही पाये जाने से निरस्त किये गये। विधानसभा क्षेत्र थांदला मे 18 मे से 3 अभ्यर्थियो श्रीमती सुषीला भाबर का 2 मे से 1 फार्म, डॉ मार्कोस के 2 फार्म एवं उदयसिंह का एक फार्म विधि मान्य नही पाये जाने से निरस्त किया गया। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे सभी नाम निर्देषन पत्र विधिमान्य पाये गये। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की कार्यवाही 14.11.2018 (बुधवार) को अपरान्ह 3.00 बजे तक की जाऐगी। निर्वाचन लडे जाने की दशा मे 28.11.2018 (बुधवार) को प्रातः 08.00 बजे और सायं 5.00 बजे के बीच मतदान होगा एवं मतगणना 11 दिसंबर 2018 को संपन्न होगा।