jhaknawada petlawad

श्री महंत रामेश्वरगिरि महाराज अन्तर्राष्ट्रीय सचिव मनोनीत, गुरुभक्तों ने दी बधाई

Published

on



*झकनावदा (राजेश काॅसवा):-*
झकनावदा से महज 5 किलोमीटर दूर स्थित श्रृंगेश्वर महादेव धाम के गादिपती श्रीमहंत रामेश्वरगीरि महाराज को काशीविश्वनाथ की नगरीय में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय सचिव के पद पर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर झाबुआ,धार,रतलाम, उज्जैन सहित झकनावदा के हेमेन्द्र कुमार जोशी,नरेंद्र कुमार कोठारी, शैतानमल कुमट,ठाकुर भूपेन्द्रसिंह सेमलिया,नारायण प्रजापत,ठाकुर मनोहरसिंह सेमलिया,ठाकुर परीक्षितसिंह राठौर,अजय वोहरा रितेश अग्रवाल,महेश भांगू,श्रेणिक कोठारी, जितेन्द्र राठौड़,गोपाल राठौड़, राजेंद्र मिस्त्री, प्रकाश राठौड़,संजय व्यास, मनीष कुमट, राजेश काँसवा,संजय कोठारी,राधेश्याम बैरागी,शांतिलाल काँसवा,बबलू मुण्डों,राधेश्याम देवडा आदि ने बधाई दी।

Trending