*आचार्य श्री से झकनावदा श्रीसंघ ने की भावभरी विनंती*
झकनावदा/पेटलावद:-(राजेश काॅसवा) -गुजरात से उग्र विहार कर मध्य प्रदेश के मेघनगर में विराजमान पुण्य सम्राट आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय जयंतसुरीश्वर जी महाराज सा.के पट्टधर गच्छाधिपति आचार्यश्री नित्यसेन सूरीश्वरजी महाराज आदि ठाणा का 14 मार्च को भव्य मंगल प्रवेश हुआ। जहाँ झकनावदा जिनालय व्यवस्थापक निर्मल कुमार मांडोत,श्री आदिनाथ जन्म कल्याणक समिति अध्यक्ष कनकमल मांडोत,वरिष्ठ श्रावक झमकलाल मांडोत,शेतानमल कुमट, शंभुलाल सेठिया,अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद प्रांतीय सह मीडिया प्रभारी मनीष कुमट,प्रकाश मांडोत,मितेश कुमट,राजेंद्र सेठिया,रवि सेठिया,चीकू सेठिया,श्रीमती सोनल मांडोत,श्रीमती शिल्पा कुमट,श्रीमती मीनाक्षी कुमट, कुमारी दीपू सेठिया,परी मांडोत,अरिहंत कुमट,तेजस कुमट, लक्षिता कुमट,मितांश कुमट,शिवांश सेठिया आदि ने गच्छदीपति आचार्य श्री नित्यसेन सूरीश्वरजी महाराज साहब के दर्शन वंदन कर कुशलक्षेम पूछी।साथ ही झकनावदा आगामी दिनांक 22 मार्च 2025 को भव्य रूप से मनाये जाने वाले श्री आदिनाथ जन्मकल्याणक महोत्सव में निश्रा प्रदान करने हेतु भावभरी विनती की। वही मेघनगर आयोजन में मोहनखेड़ा म्यूजियम ट्रस्टी मुकेश जैन नाकोड़ा झाबुआ ने समस्त उपस्थित श्रीसंघों से आग्रह किया कि आगामी 20 मार्च को म्यूज़ियम मोहनखेड़ा में आचार्यश्री का अमृतमहोत्सव मनाया जाएगा जिसमे आप सभी श्रद्धालु अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आयोजन को सफल बनायें। वही झकनावदा श्रीसंघ ने भी उपस्थित श्रीसंघों से झकनावदा मे 22 मार्च को झकनावदा आदिनाथ जन्मकल्याणक महोत्सव में पधारने की