थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट)- पेंशनर संघ ने सोमवार को महात्मा गांधी मार्ग पर आजाद प्रतिमा के सामने भीषण गर्मी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ किया। मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर पेंशनर संघ अध्यक्ष जगमोहन सिंह राठौर ने किया। गौरतलब हे कि पेंशनर संघ बीते डेढ़ दशक से थांदला नगर मे प्याऊ का संचालन कर रहा हे। इस अवसर पर पेंशनर संघ के वरिष्ठ दीपक जानी,दिनेश गुप्ता परमानद पंचाल अमृतलाल चौहान हरिसिंग चौहान सुभाष आचार्य अजय बारिया एवं सांची प्वाइंट संचालक नीरज जानी आदि पेंसनर संघ के साथी लोग उपस्थित थे।