झकनावदा/पेटलावद:- आज दिनांक 17 मार्च को छात्रावास ग्राउंड पर इफको संस्था के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रखा गया।जिसमें डॉ अजय सीरवी, एमबीबीएस, डॉ यत्नेश पंडित फिजिथेरेनिस्ट, डॉ सरफराज खान जनरलफिजिशन,डॉ दिनेश भायल बीडीएस दंत रोग और भाजपा के मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र राठौड़, पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा,दबंग पत्रकार देवेंद्र बैरागी,मनीष कुमठ,पंच फकीरचन्द माली,शिक्षक पूनमचन्द कोठारी,धर्मेंद मिस्त्री,जीवन वैरागी,राधेश्याम वैरागी, रितेश अग्रवाल द्वारा सर्व प्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर जांच शिविर का श्री गणेश किया गया एवं बाहर से पधारे समस्त अतिथियों का मुख्य इफको संस्था के प्रतिनिधि हरिराम बिरला, विशाल पाटीदार द्वारा माला पहनाकर अभिवादन, स्वागत किया गया । तत्पश्चात शिविर में नगर ओर आसपास के क्षेत्रों से आए सभी मरीजों की बारी बारी से निःशुल्क जांच कर डॉक्टरो द्वारा श्रेष्ठ उपचार कर दवाइयां वितरित की गई । इस शिविर में सभी प्रकार की बीमारिया जैसे सर्दी,खासी,बुखार, मलेरिया,आंखों में जलन,टाइफाइड, बवासीर,टीबी,शुगर,ब्लड पेशर, दांत,अनेक प्रकार की जांच कर बीमारियों की दवाई गोली मरीजों को दी गई ।शिविर में आए मरीजों का कहना है कि ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए जिससे कि गरीब वर्ग के लोगों को उत्तम स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सके। नगर में सामाजिक कार्यक्रम अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के मुख्य इफको संस्था के प्रतिनिधि हरिराम बिरला,विशाल पाटीदार और नगर के दवाई व्यापारी रितेश अग्रवाल उपस्थित रहे।