झाबुआ

एडवोकेट अर्जुन पिता मांगु डामोर के एक्सीडेंट के अज्ञात आरोपी को थाना कोतवाली पुलिस व्दारा मात्र 48 घण्टे मे ट्रेश कर जिला आन्नद गुजरात से गिरफ्तार कर वाहन जप्त किया गया।

Published

on


*
      घटना दिनांक 14.03.2025 के दिन के 12.30 से 01.00 बजे के बीच देवझिरी फाटा फोर लाईन मे एडवोकेट अर्जुन पिता मांगु डामोर निवासी भीमपुरी थाना काकनवानी को अज्ञात कार व्दारा टक्कर मार कर एक्सीडेंट कर दिया था जिससे उनकी मृत्यु हो गई थी। जिस पर थाना कोतवाली झाबुआ के अपराध क्रमांक 187/2025 धारा 106 बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया था ।
             घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक झाबुआ महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं एस.डी.ओ.पी झाबुआ श्रीमती रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कि गई।
          घटना की सुक्ष्म बारिकी से जाँच कि गई जिसमे दत्तीगांव टोल नाके से घटना स्थल तक घटना के समय जो भी वाहन गुजरे उनके समय की सुची तैयार कर निरीक्षण कर अन्नपूर्णा ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे मे मृतक अर्जुन डामोर को जिस कार ने टक्कर मार कर एक्सीडेंट किया था वह कार डेमेज होकर जाती हुई दिखाई थी।  फुटेज में कार नम्बर GJ23CE8611 डेमेज अवस्था मे  तेज रफ्तार से जाती हुई दिखाई दी उसी के आधार पर उक्त कार के मालिक का पता लगाया गया। पुलिस टीम ने जिला आनंद गुजरात मे जाकर उक्त कार के आरोपी नयन पिता प्रभात सिंह उम्र 22 साल निवासी भानपुरा गुजरात को गिरफ्तार कर उक्त कार को जप्त किया गया। पुलिस व्दारा अगामी कार्यवाही की जा रही है।  

आरोपीः- नयन पिता प्रभात सिंह उम्र 22 साल निवासी भानपुरा गुजरात
जप्त:- GJ23CE8611 स्विप्ट कार
सरहानीय कार्यः- थाना प्रभारी रमेश चन्द्र भास्करे, सउनि राजेश गुर्जर , आर. गणेश , आर. चन्द्रभान का सरहानीय योगदान रहा।

Trending