इन्दौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर हुए सड़क दुघर्टना में राणापुर निवासी महिला की मौत
✍️ नावेद रजा 📱9617057506
राणापुर। सोमवार व मंगलवार की दरमियानी रात में पीथमपुर में इन्दौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क दुघर्टना में राणापुर निवासी 29 वर्षीय महिला पायल की मौत हो गई। यहां हादसा पीथमपुर में इन्दौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर बेटमा और बगदून थाना सीमा के पास चौधरी ढाबे के नजदिक पायल की कार सरिये से भरे खड़े ट्रक से टकरा गई। जानकारी के मुताबिक कार पायल के पति हिमांशु चला रहे थे जोभी गम्भीर रूप से घायल हैं। दंपति अपने बच्चे का इलाज करवाकर इंदौर से लौट रहे थे। उनकी कार (MP 09 CR 7178) की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।राहगीरों ने दंपति को कार से निकाला और 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीथमपुर पहुंचाया। डॉ. आमीन अंसारी के अनुसार, 29 वर्षीय पायल की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी । हिमांशु के सिर में गंभीर चोट आई है। दोनों बच्चे सुरक्षित हैं।