झाबुआ

गाईड लाईन वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रस्ताव पर आमजन के सुझाव आमन्त्रित

Published

on





         झाबुआ  20 मार्च 2025। जिले में अचल संपत्तियों के मूल्य निर्धारण करने हेतु जिला मूल्यांकन समिति की बैठक 17 मार्च 2025 को कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी। उक्त बैठक में जिले की उप जिला मूल्यांकन समितियों के द्वारा प्रेषित प्रस्तावों पर यदि आमजन अपना कोई भी सुझाव देना चाहते है तो उक्त प्रस्तावों का अवलोकन जिले के समस्त उप पंजीयक कार्यालय एवं जिलाधीश कार्यालय के सूचना पटल पर करने के पश्चात 24 मार्च 2025 की शाम 4:00 बजे तक जिला पंजीयक/उप पंजीयक कार्यालय में दे सकते हैं। उसके उपरान्त दरें अनुमोदन हेतु महानिरीक्षक पंजीयक एवं अधीक्षक मुद्रांक मध्यप्रदेश भोपाल को प्रेषित कर दी जाएगी।

Trending