jhaknawada petlawad

प्रजापति समाज की आराध्य देवी श्री श्रीयादें मां की नगर में निकली भव्य शोभा यात्रा*

Published

on

*
*रथ में सवार होकर मां ने किया नगर भ्रमण*

*ढोल व बैंड बाजों पर थिरके समाजजन*

*झकनावदा/पेटलावद:-(राजेश काॅसवा)*



शीतला सप्तमी के एक दिन पूर्व प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी 20 मार्च को समस्त प्रजापति समाज के द्वारा अपनी आराध्य देवी,प्रकृति जीव दयालु मां श्री श्रीयादे मां के मंदिर को सु सज्जित कर फूलों से आकर्षित कर सजावट की गई ,एवं श्री श्रीयादें मां को रथ में सवार कर बैंड बाजों, ढोल ढमाकों के साथ उत्साह उमंग,नृत्य करते हुवे नगर भ्रमण कराया। सभी समाज जन एक जैसी वेश भूषा में नजर आए। नगर भ्रमण के दौरान सर्व प्रजापति समाज का पुष्प वर्षा कर,गले में दुपट्टा पहनाकर ,ठंण्डी मावा कुल्फी खिलाकर जोशी परिवार और भाजपा कार्यकर्ता द्वारा भव्य स्वागत ,अभिनंदन किया गया तत्पश्चात शोभा यात्रा के समापन पर श्री श्रीयादें मां की महाआरती उतार कर महाप्रसादी वितरण की गई। इस स्वागत समारोह में उपस्थित समाज सेवी हेमेंद्र कुमार जोशी, झकनावदा भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र राठौड़, पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश कााँसवा, ठाकुर परीक्षितसिंह राठौर, राजेंद्र मिस्त्री,नारायण राठौड़, आर्यन मिस्त्री,देव सोनी, शुभम राठौड़ आदि उपस्थित रहे।

Trending