झाबुआ

पुलिस लाइन झाबुआ में आयोजित हुआ हार्टफुलनेस कार्यक्रम का तीसरा सत्र

Published

on



         पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने हेतु तीन दिवसीय हार्टफुलनेस ध्यान कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन झाबुआ में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस कर्मियों को तनावमुक्त करना और उनके जीवन में संतुलन बनाए रखना है।
          तीसरे सत्र में प्रशिक्षित प्रशिक्षकों ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को ध्यान की तकनीकों के माध्यम से मानसिक शांति और एकाग्रता विकसित करने के उपाय बताए। इस सत्र का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों को बेहतर मानसिक स्थिति में रखने के साथ-साथ उन्हें कठिन परिस्थितियों से निपटने के लिए मानसिक रूप से सशक्त बनाना है।
          हार्टफुलनेस के तीसरे सत्र के दौरान डीपीओ कार्यालय का स्टाफ, पुलिस लाइन का बल, SAF बल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Trending