झाबुआ

जमीन विवाद में जानलेवा हमला, पुलिस कार्यवाही करने से , कर रही परहेज

Published

on

झाबुआ। जिले में लगातार पुलिस सोशल वर्क के माध्यम से अपराधों में कमी लाने के प्रयास कर रही, ग्रामीण भी जागरूकता का परिचय देते हुए अपराधों की शिकायत लेकर चौकियों, थाने पर पहुंच रहे हैं । परन्तु पुलिस है कि चौकी से थाने भेजती तो थाना पर पुलिस कर्मी अब भी अदम चेक काट कर्तव्य की इतिश्री करने में लगे है । इसमे पुलिसिया कार्यवाही ओर जनजागृति हेतु किए जा रहे प्रयासों पर प्रश्न चिन्ह लगना स्वाभाविक है। ऐसा ही मामला रानापुर थाना क्षेत्र के कंजावानी चौकी के ग्राम मंडली लालू का सामने आया‌ है।
दर असल मांडली लालू के रायसिंह कटिया मेड़ा ने रजिस्टर्ड विक्रय पत्र के माध्यम से एक भूखंड क्रय कर उस पर मकान निर्माण कर कर रहा था किंतु कुछ लोग जिनमें सामा भूरा परमार,नरेश भूरा परमार, अनकु सामा परमार आदि निर्माणकर्ता रायसिंह से जमीन को लेकर विवाद करने लगे ।  जिस पर रायसिंह ने माननीय न्यायालय में दीवानी बाद दायर कर विपक्षियों के खिलाफ अस्थाई निषेधाज्ञा दायर कर न्यायालय से अस्थाई निषेधाज्ञा प्राप्त की ।जिसमें उल्लेख हे कि विपक्षी उक्त भूखंड पर कब्जा करने का प्रयास नहीं करेंगे। फिर भी आरोपीगण एकमत होंकर पुनः विवाद करने 22 फरवरी को पहुंचे ।  जिसकी रिपोर्ट रायसिंह ने 23 फरवरी को रानापुर थाना में की इसकी प्रति भी आवेदन के साथ रायसिंह ने एसपी को दिए आवेदन में सलंग्न की। प्रार्थी ने एसपी को दिया आवेदन में अवगत करवाया कि 24 फरवरी जेसीबी, ट्रैक्टर लेकर निर्माण कार्य करने पहुंचा तब भी विपक्षियों द्वारा विवाद कर निर्माण कार्य रोकते हुए झूठे केस में फसाने की धमकियां देने लगे। आवेदन में रायसिंह ने पुलिस चौकी पर भी आरोप लगाया कि पुलिस कार्यवाही में रुचि नहीं दिखा रही , जिससे विपक्षी गण के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं । आवेदक ने 21 मार्च को एक बार पुनः चौकी प्रभारी को आवेदन कर,  निर्माण कार्य करने पहुंचा , तो आरोपियों ने गालियां देते हुए झगड़ा किया तथा आवेश में आकर सामा ने रायसिंह के सिर में कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया , जिस पर रायसिंह लहूलुहान हो गया ।आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया । आरोपी गण जाते जाते धमकियां देने लगे कि निर्माण किया तो जान से खत्म कर देगे । इस बाबत कंजावानी चौकी पर रिपोर्ट करने गया ,  तो वहां से रानापुर थाना भेज दिया गया। रानापुर पुलिस ने भी अदम चेक काट कर्तव्य की इतिश्री की , जिससे विपक्षीयो के हौसले बुलंद हो रहे। आवेदक राय सिंह ने एसपी को दिए आवेदन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, आईजी, इंदौर रेंज डीआईजी को भी भेजने की बात कही।

Trending