झाबुआ

कलेक्टर ने फुटीया अंगनवाड़ी केन्द्र का किया अवलोकन

Published

on





*जिले की आगनवाड़ियों को बिल्डिंग एज ए लर्निंग एड की तर्ज पर किया जाएगा अपग्रेड*

             झाबुआ 24 मार्च, 2025। कलेक्टर नेहा मीना ने फुटीया आंगनवाड़ी केन्द्र को मानक रूप से BaLA (बिल्डिंग एज ए लर्निंग एड) की तर्ज पर बनाये जाने हेतु अवलोकन किया।
             कलेक्टर नेहा मीना ने बताया कि BALA एक नवीन अवधारणा है जिसमें बाल अनुकूल शिक्षण वातावरण देने हेतु अंगनवाड़ी केन्द्रों को बाहरी और आंतरिक स्थानों पर आकर्षक एवं रचनात्मक चित्रकारी का प्रयोग किया जाता है जिससे सीखना मजेदार और सुलभ हो जाता है। इसी तर्ज पर फुटीया आंगनवाड़ी केन्द्र को एक मानक आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।
              आंगनवाड़ी केन्द्र के अवलोकन में कलेक्टर को अवगत कराया गया कि आंगनवाड़ी केन्द्र में एक सैम (SAM) और 2 मैम (MAM) कुपोषित बच्चें है। जिसमें सैम कुपोषित बालिका मैम में पहुंच गयी है। एक अन्य बालक शिवम  (11 माह) मैम श्रेणी से सामान्य श्रेणी में पहुंच गया है जिसकी मोटी सप्पा डामोर से कलेक्टर ने बालक को कुपोषण से बाहर लाये जाने प्रयास के सम्बन्ध में चर्चा की।
              कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केन्द्र पर उपस्थित बच्चों को मॉन्टेसरी किट के माध्यम से खेल के साथ शिक्षा में करायी जा रही गतिविधी देखी साथ ही उपस्थित बच्चों को टीएचआर के लड्डु एवं अन्य खाद्य सामग्री खिलायी। साथ ही धात्री माताओं को पौष्टिक आहार खाने के लिए प्रोत्साहित किया।
              इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री आर एस बघेल, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री अजय चौहान, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती वर्षा चौहान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं बच्चें उपस्थित रहे।

Trending