झाबुआ

कलेक्टर ने “पोषण भी पढ़ाई भी” प्रशिक्षण का किया शुभारम्भ



        

Published

on

FacebookTwitterWhatsAppMessengerTelegramShare

झाबुआ 24 मार्च, 2025। जिले में परियोजनावार पोषण भी पढ़ाई भी की तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का कलेक्टर नेहा मीना ने शुभारम्भ किया।
          कलेक्टर ने कहा कि सक्षम आंगनवाड़ी मिशन 2.0 के तहत भारत पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम भारत सरकार का एक महत्वाकांक्षी प्रशिक्षण कार्यक्रम है। जिसमें बच्चों की आयु के अनुसार होने वाली मानसिक एवं शारीरिक गतिविधियों को मद्देनजर रखते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण बुकलेट में सारगर्भित रूप से समस्त जानकारी दी गयी जिसे ध्यान से ग्राह्य करने का प्रयास करे । युवा आंगनवाड़ी कार्यक्रर्ता स्वयं प्रशिक्षण के माध्यम से सशक्त बने एवं अन्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सिखाए। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपके द्वारा मोटी आई कैम्पेन में की गयी कड़ी मेहनत से सम्पूर्ण म. प्र. में झाबुआ जिला उदाहरण बन रहा है। आपकी निपुणता के माध्यम से पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम को जरूर सफलता मिलेगी।
           जैसा की विदित है कि “पोषण भी-पढ़ाई भी” के तहत आधारशिला और नवचेतना को आंगनवाड़ी केन्द्रों में क्रियान्वित करने के संबंध में कार्यकताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वारा क्षमता संवर्द्धन के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में पाठ्यक्रम और शैक्षणिक दृष्टिकोण की बुनियादी समझ विकसित एवं सक्षम बनाना है। जिले में परियोजना स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आज से प्रारम्भ हुआ है। झाबुआ परियोजना में मास्टर ट्रेनर्स श्रीमती ललिताशाह, रंजिता रावत और वंदना वाखले के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
           इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री आर एस बघेल, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री अजय चौहान, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती वर्षा चौहान, सीडीपीओ श्रीमती प्रियंका बुनकर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Trending