झाबुआ

विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर टीबी जागरूकता रैली का आयोजन

Published

on





*जिला क्षय केंद्र झाबुआ में टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित किये*

           झाबुआ 24 मार्च, 2025। आज विश्व क्षय रोग दिवस (24 मार्च) के अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत शासकीय नर्सिंग कॉलेज झाबुआ की छात्राओं एवं शहरी आशा कार्यकर्ता द्वारा रैली राजवाड़ा चौक से जिला अस्पताल तक टीबी जागरूकता रैली निकाली गई, निक्षय शपथ लेकर, टीबी मुक्त अभियान की रैली निकाली गई तथा उसके उपरांत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत जिला क्षय केंद्र झाबुआ एवं विकासखंड स्तर टीबी मरीजों को फूड बास्केट (पोषण किट )प्रदान की गई।
          इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भारत सिंह बघेल एवं जिला क्षय केंद्र प्रभारी डॉ. फैसल पटेल जिला क्षय अधिकारी के नेतृत्व में किया गया। डॉ एम मालवीय सिविल सर्जन झाबुआ, डॉ. फैसल पटेल ने मरीजों को फूड बास्केट (निक्षय पोषण किट ) प्रदान कर अभियान में अन्य समाजसेवी संगठनों एवं जनप्रतिनिधी से टीबी मरीजों को पोषण सहायता प्रदान करने का आह्वान किया।
           कार्यक्रम में जिला अस्पताल का समस्त स्टाफ अस्पताल प्रबंधक जिला झाबुआ, डीपीसी श्री धनराज चंगौड़ पीएमडीटी कॉर्डिनेटर श्री प्रमोद डोडियार, लेब टेक्नीशियन श्री निकलेश नामदेव, श्री रमेश सोलंकी, एसटीएलएस श्री लवनेश भुरिया, श्री विकाश वर्मा एसटीएस श्री देवीसिंह डावर, TBHV श्री राजू हटीला, मोनिका धानक समस्त के द्वारा इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं अन्य वरिष्ठ चिकित्सक एवं अस्पताल स्टाफ भी उपस्थित रहा। सभी ने इस पहल की सराहना की और टीबी मरीजों के पोषण और देखभाल की जरूरत पर जोर दिया। इस दौरान मरीजों को भुने चने, मूंगफली दाना, दालें, चावल, आटा एवं फल युक्त फूड बास्केट वितरित की गई।
            संगठन के सदस्यों ने इस नेक पहल को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया ताकि समाज में जरूरतमंद मरीजों को निरंतर सहायता मिलती रहे और टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को साकार किया जा सके। सीएमएचओ डॉ भारत सिंह बघेल ने जिला क्षय केंद्र के इस प्रयास की सराहना की।

Trending