झाबुआ

कलेक्टर द्वारा दो आवेदकों को 5-5 हजार रुपये एवं दो आवेदकों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई

Published

on


*कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए*

*

           झाबुआ 25 मार्च, 2025। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मंगलवार को प्रातः 11 बजे जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई ली गई।
           आवेदक श्री सुनिल सिंगाडिया पिता भुन्दरू सिंगाडिया एवं आवेदक श्री अनिल सिंगाडिया पिता भुन्दरू सिंगाडिया निवासी ग्राम खेड़ी मुक बधिर है तथा आर्थिक स्थिती ठीक नहीं है। आवेदक अपने परिवार के सदस्यों का पालन पोषण करने एवं जीवन यापन करने में आर्थिक रूप से परेशानी आ रही है। आवेदक ने कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया। कलेक्टर द्वारा दोनों आवेदकों को 5-5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
            आवेदिका वलमा भाभर पति पानु भाभर निवासी ग्राम नहारपुरा तहसील थान्दला ने बताया गया कि आवेदक दिव्यांग है घर की आर्थिक स्थिती ठीक नहीं  है एवं आवेदक श्री मल्लू मेड़ा पिता इंदरसिंह निवासी ग्राम कालापीपल द्वारा बताया गया कि आवेदक की आर्थिक स्थिती ठीक नहीं है। आवेदक ने कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया। कलेक्टर द्वारा दोनों आवेदकों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
           आवेदक श्री रामू पिता गुल्ला भूरिया निवासी ग्राम ढेकल बड़ी तहसील झाबुआ द्वारा बताया गया कि ग्राम ढेकल बड़ी के तालाब फलिये में हेंडपम्प खनन करवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक श्री कैलाश पिता रामला बामनिया निवासी खाल खांडवी द्वारा बताया गया कि पीएम आवास में त्रुटि सुधरवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक समस्त निवासीगण ग्राम पंचायत भूराडाबरा में नल जल योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्य अपूर्ण होने से कार्यवाही के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
             कलेक्टर नेहा मीना द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस प्रकार विभिन्न विभागों से संबंधित जनसुनवाई में कुल 43 आवेदन आए।
             इस दौरान समस्त विभाग के जिला अधिकारी एवं तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

Trending