झाबुआ

पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा चंद्रशेखर आजाद नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी झाबुआ में किया जनसंवाद कार्यक्रम

Published

on


*
       पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा सोशल पुलिसिंग के क्षेत्र में काम करते हुए लगातार आमजन के बीच उपस्थित होकर सीधे लोगो से जुड़कर उनकी समस्याओं पर चर्चा कर उनके शीघ्र निराकरण करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
               इसी क्रम में दिनांक 25.03.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चंद्रशेखर आजाद नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी झाबुआ में उपस्थित होकर लोगों को विभिन्न सामाजिक मुद्दों, यातायात नियम, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध जैसे विषयों पर जागरूक करते


         कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने बच्चों मुख्यतः  बालिका  शिक्षा की ओर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि एक महिला पूरे परिवार की धुरी होती है, यदि घर की महिला शिक्षित है, तो वह पूरे परिवार को सही राह दिखा सकती है, इसलिए हमें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार, अच्छी शिक्षा देना चाहिए और उन्हें कम से कम 12 वी कक्षा तक अवश्य पढ़ाना चाहिए। जिससे वह पढ़ लिख कर बेहतर समाज के निर्माण में अपना सकारात्मक योगदान दे सके।
          कार्यक्रम में आगे जागरूक करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा यदि हमारे बच्चे बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं तो हमें अचानक से उनके हॉस्टल, रूम आदि पर जाना चाहिए एवं उनकी पढ़ाई लिखाई के बारे में जानकारी लेना चाहिए जिससे वह किसी बुरी लत का शिकार न बन सके।
             नशाखोरी के दुष्परिणाम बताते हुए उन्होंने कहा कि नशा हमारे शरीर को खोखला बना देता है, इससे शरीर के नुकसान के साथ आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ता है। नशा परिवार के विघटन का प्रमुख कारण बनता है। शराब, गुटखा आदि नशीले पदार्थ कैंसर जैसे भयानक रोगों का कारण बनते है अतः हमें किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की आवश्यकता है।
               बाल विवाह के विरुद्ध उन्होंने जागरूक करते हुए कहा कि बाल विवाह से बच्चों की शारीरिक व मानसिक क्षति होती है, पढ़ाई लिखाई से दूर होने पर बच्चो का विकास रुक जाता है। इसलिए आवश्यक है कि हम सही उम्र के बाद ही बच्चो का विवाह करे।
            ट्रैफिक नियमों के बारे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यातायात के नियम आपकी सुरक्षा के लिए बनाए गए इसलिए सड़क पर चलते समय हमेशा यातायात के नियमो का पालन करे। हमेशा अपनी दिशा में ही वाहन चलाए, किसी भी प्रकार के नशे का सेवन करके वाहन न चलाए एवं वाहन चलाते समय हमेशा सीटबेल्ट व हेलमेट का प्रयोग करे, हेलमेट दुर्घटना के समय हमारे सिर में लगी चोट से हमें बचाता है, सिर में लगी चोट अत्यंत घातक होती हैं अतः अनिवार्य रूप से हेलमेट का प्रयोग करे।
           उन्होंने सीसीटीवी के लिए लोगो को प्रेरित करते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरा आज के समय में अपराधो के रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण साधन है, जिस क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगे होते है वहां अपराधी अपराध करने से बचते है इसलिए हमें अपने घर व कॉलोनी की सुरक्षा हेतु संवेदनशील स्थानों,  एंट्री और एग्जिट गेट पर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवाना चाहिए।
                 साथ ही उन्होंने कहा कि हम अपने नौकर, किरायेदार की सूचना निकटवर्ती पुलिस थाने में  अवश्य दे ताकि कोई बाहरी व्यक्ति शहर में आकर कोई अपराध न करे।
          कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे ने लोगो को साइबर अपराध के विरुद्ध जागरूक करते हुए कहा कि साइबर अपराधी व्यक्ति से जल्दबाजी में लेनदेन करने के लिए दबाव बनाते है, ऐसे अपराधी व्यक्ति को सोचने समझने का मौका नहीं देते और उन्हें सीबीआई, ई डी, पुलिस आदि का डर दिखाकर ठगी करते है। इसलिए हमें आवश्यक कि हमे किसी डर या लालच में आए बगैर सावधानी पूर्वक अपने धन का ऑनलाइन लेनदेन करे।
        इसके अलावा उन्होंने उपस्थित लोगो को शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे चाइल्ड हेल्पलाइन, महिला हेल्पलाइन, साइबर हेल्पलाइन 1930 आदि के बारे में भी जानकारी दी
          कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे, वार्ड के पार्षद, एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, थाना प्रभारी झाबुआ निरीक्षक श्री आर सी भास्करे, कॉलोनी के आमजन, पत्रकार बंधु, रक्षा सखी टीम, साइबर टीम एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Trending