झाबुआ

कल्याणपूरा में गहराया जलसंकट…. जल आपूर्ति नहीं होने से ग्रामवासी परेशान

Published

on

झाबुआ – कल्याणपूरा में पेयजल की समस्या के कारण जल संकट बना हुआ है पिछले 10 दिनों से पेयजल आपूर्ति नहीं होने से जल संकट की समस्या बनी हुई है निजी व शासकीय ट्यूबवेल में पानी नहीं होने से भी समस्या अपना विकराल रूप ले रहीं है जल आपूर्ति नहीं होने से कल्याणपूरावासी काफी परेशान हो रहे हैं और पानी खरीदकर अपना दैनिक जीवन यापन कर रहे हैं।

कल्याणपूरा की जनता पानी को लेकर समस्या से जूझ रही है जल आपूर्ति नहीं होने से जनमानस परेशान है और इसको लेकर जनप्रतिनिधि का भी ध्यान नहीं है। वहीं जल संकट गहराने का मुख्य कारण गुलाबी नदी , जो पूर्ण रूप से सूख चुकी है तथा उस पर बने दो स्टॉपडेम बने हुए हैं उक्त दोनों स्टाप डेम का संधारण नहीं होने से इस वर्ष पानी भी नहीं रोका गया , जिसका असर वाटर लेवल पर हुआ । वही इस नदी पर बने दो स्टाप डेम संधारण के अभाव में नष्ट भी हो गए हैं । वहीं माही योजना से जलप्रदाय किया जाता है वहां तकनीकी खराबी होने के कारण जलप्रदाय नहीं हो पा रहा है पंचायत के स्थानीय संसाधन भी काम नहीं कर रहे हैं । वही वाटर लेवल नहीं होने से हैंडपंप भी सूख चुके हैं जिसके कारण कल्याणपूरा में जल संकट की समस्या बढ़ती जा रही है। आम जनता पानी के लिए परेशान हो रही है अब तो हालत यह हो गए हैं कि वहां पानी टैंकरों के माध्यम से विक्रय हो रहा है सूत्रों का कहना है कि यहा  प्रति बैरल के हिसाब से पानी बिक रहा है जो गहन चिंतन का विषय है । लोग पानी के लिए सुबह से शाम तक परेशान रहे हैं वहीं इस समस्या को देखते हुए जनपद सदस्य मंजुला जैन द्वारा शासन से गुलाबी नदी पर बैराज निर्माण की मांग की है साथ ही कल्याणपुरा में जनसंख्या के आधार पर पेयजल टंकी  निर्माण को लेकर भी मांग की है इसके अलावा कल्याणपुरा क्षेत्र की जनता की भी मांग है कि जल संकट से ग्राम वासियों को मुक्ति दिलाई जाए और उचित व्यवस्था कर जल आपूर्ति करने का प्रयास किया जाए । साथ ही भविष्य में जल स्तर बनाए रखने के लिए गुलाबी नदी पर बैराज का निर्माण करवाया जाए । कल्याणपूरा में जलसंकट को लेकर क्या शासन प्रशासन ध्यान देगा…. ।

Trending