*झकनावदा/पेटलावद(राजेश काॅसवा)-* बजरंग दल त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम झकनावदा में गुरुवार को कार्यक्रम किया गया जिसमें सौरभ चतुर्वेदी रतलाम विभाग मंत्री ने उद्बोधन में कहा कि आज का समय हिंदुओं को एकजुट होने का समय आ गया है बाहरी ताकते से लड़ना पड़ेगा हिंदू बटेंगे तो कटेंगे इन्हें अपना जीवन माता और बहनों की रक्षा के लिए जीवन त्याग करना पड़ेगा। हिन्दु सेवा सुरक्षा संस्कृति पर काम करता है बजरंग दल लव जिहाद रोकता है बजरंग दल पूरे भारतवर्ष में बजरंग दल एकमात्र विकल्प है हर समस्या का हल बजरंग दल देश का बल बजरंग दल हिंदू सनातन की रक्षा के लिए समस्त हिंदुओं को बजरंग दल के साथ हिंदुओं की रक्षा करना है उन्होंने बजरंग दल में प्रवेश के लिए नई युवाओं को तिलक लगाकर दुपट्टे द्वारा स्वागत किया गया तथा हिंदू समाज से आवाहन किया है कि बजरंग दल का साथ देकर समाज की रक्षा करना है आह्वान किया कि आज प्रदेश मे स्थिति को देखते हुए सभी वर्ग के समाज को एकजुट होकर मुकाबला करना है। प्रत्येक घर के युवा बजरंग दल से जुड़कर समाज की रक्षा करना है कार्यक्रम का संचालन ठाकुर जगपालसिंह राठौर ने किया इस अवसर पर राम जी पंडित रायपुरिया प्रखंड संयोजक, अजय शर्मा सहसंयोजक, विकास राठौड नगर सुरक्षा प्रमुख, योगेश लोहार सह मंत्री, राहुल प्रजापत गौ रक्षा प्रमुख, अजय अगास अध्यक्ष खंड झकनावदा, रोहित माली उपाध्यक्ष, सुनील मुलेवा संयोजक, मनीष मुलेवा मंत्री, दशरथ राजपूत सह संयोजक, विकास सोलंकी सहसंयोजक, जीवन माली विद्यार्थी प्रमुख, दीपक प्रजापत प्रमुख देवगिरी गोस्वामी, देवेंद्र प्रजापत सत्संग प्रमुख, रितेश चौहान नगर सुरक्षा प्रमुख, राहुल गहलोत सहसंयोजक, की उपस्थिति में ग्राम बिजोरी, धतुरिया, झकनावदा सहित युवाओं ने भाग लिया जहां उन्हें शास्त्र स्वरूप त्रिशूल भेंट किए गए।