थांदला

श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक (ग्रामीण) इंदौर रेंज, इंदौर श्री अनुराग (IPS) द्वारा थाना थांदला, काकनवानी एवं मेघनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया

Published

on

*
        पुलिस महानिरीक्षक (ग्रामीण) इंदौर रेंज, इंदौर श्री अनुराग (IPS) द्वारा थाना थांदला, काकनवानी एवं मेघनगर का औचक निरीक्षण किया।
            पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा हवालात, मालखाना, बलवा ड्रिल सामग्री, रिकॉर्ड रजिस्टर , सीसीटीव्ही कैमरे, सीसीटीएनएस प्रणाली, NCRP पोर्टल, व्हीसीएनबी, माइक्रो बीट रजिस्टर, मेडिकल फाइल, मेडिकल रजिस्टर, एफएसएल रजिस्टर, हिस्ट्री शीट रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया गया।
            साथ ही थाना परिसर में स्थित आवास, विवेचक कक्ष एवं अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया।
         थाना प्रभारी व स्टाफ से चर्चा कर साइबर अवेयरनेस हेतु अधिक से अधिक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
        निरीक्षण के दौरान झाबुआ पुलिस झाबुआ पुलिस द्वारा किये जा रहे ग्राम/नगर रक्षा समिति सम्मेलन की सराहना की एवं थाना थांदला का निरीक्षण के दौरान सामाजिक कुरूतियों, यातायात जागरूकता एवं सायबर जागरूकता के संबंध में नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा प्रस्तुती दी गई, जिसकी पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा सराहना की गई।    
          निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा थानों पर अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।    
         इस दौरान पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल, अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी थांदला श्री रविन्द्र राठी, थाना प्रभारी थांदला निरी. ब्रजेश मालवीय, थाना प्रभारी काकनवानी निरी. तारा मण्डलोई, थाना प्रभारी मेघनगर के.एल. बरकड़े एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Trending