झाबुआ – । झाबुआ में पुनर्घनत्वीकरण योजना अंतर्गत नवीन बस स्टेण्ड स्थापित करने के लिये जमीन चिन्हांकन का कार्य आरम्भ कर दिया गया है। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने बुधवार को संबंधित अधिकारियों के साथ किशनपुरी में नवीन बस स्टेण्ड के लिये स्थल अवलोकन किया। श्री सिंह ने अवगत कराया की नगर में भविष्य को देखते हुए उपयुक्त स्थान पर बस स्टेण्ड स्थापित किया जावेगा। यह बस स्टेण्ड लगभग दो हैक्टेयर क्षेत्र में स्थापित होगा। श्री सिंह ने मध्य प्रदेश गृह निर्माण मण्डल के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे नवीन बस स्टेण्ड की भूमि के चिन्हांकन के लिये अन्य स्थानों का भी अवलोकन करें ताकि सुविधायुक्त एवं उपयुक्त स्थल का चिन्हांकन हो सकें। आपके साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, उपायुक्त मध्य प्रदेश गृह निर्माण मण्डल श्री यशवन्त दोहरे, कार्यपालन यंत्री श्री बी. राजकुमार, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री आर.जी. शाक्य, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एम.एल. मालवीय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एल.एस.डोडिया, तहसीलदार श्री प्रवीण ओहरिया सहित अन्य अधिकारी थे।