. थादला (वत्सल आचार्य कि खास रिपोर्ट) —- चैत्र प्रतिपदा से प्रारम्भ होने जा रहे हिन्दु नववर्ष को लेकर थांदला नगर मे तैयारिया जोरो पर है। चैत्र प्रतिपदा से पूरे नवरात्र मे निकलने वाली प्रभात फेरी व रामनवमी की भव्य शोभायात्रा सताईसवे वर्ष मे प्रवेश कर रही है जिसकी रूपरेखा बनाने के लिये भक्त मलुकदास रामायण मण्डल व युवा रामायण मण्डल की संयुक्त बैठक श्री बडे रामजी मंदिर पर आयोजित की गई। रामायण मण्डल के ओम प्रकाश शर्मा व युवा रामायण मण्डल अध्यक्ष धवल अरोरा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रामायण मण्डल के सानिध्य मे चैत्र प्रतिपदा से प्रतिदिन रामनवमी तक प्रातकालीन प्रभात फेरी नगर के विभिन्न मार्गो और मंदिरो के मुख्य द्वारा से होकर निकाली जावेगी जिसका समापन रामजी मंदिर पर किया जावेगा तथा प्रसादी के रूप मे प्रतिदिन नीम शरबत वितरित किया जावेगा। मण्डल सदस्यो के अनुसार प्रभात फेरी के प्रथम दिवस अम्बेमाता मंदिर मठवाला कुआ पर माता की महाआरती के साथ सूर्य अर्घ्य भी दिया जावेगा। हिंदू संगठन के भूषण भट्ट ने बताया कि हिन्दू नववर्ष के अवसर पर पूरे नगर में नगर परिषद व सामाजिक सहयोग से भगवा पताकाएं लगाई जाएगी वहीं नवरात्र के अंतिम दिन रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा निकाली जावेगी। मण्डल सभी सनातनी बंधुओ से प्रभात फेरी व शोभायात्रा मे सम्मिलित होने का निवेदन किया है। बैठक मे विजय जोशी भूषण भटट, विटठल बैरागी, श्रीरंग अरोरा, अक्षय भटट, कुलदीप झाला, कमलेश जैन, सहित कई धर्मावलबी उपस्थित थे।