झाबुआ —- आज दिनांक 28 मार्च को कक्षा पांचवी और आठवीं का रिजल्ट घोषित हुआ। जिसमें अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया। कक्षा 5वीं और 8वीं का परीक्षा परिणाम शत – प्रतिशत रहा । सभी छात्रों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया । कक्षा आठवीं में प्रथम स्थान पर कृतिका यादव (90%), द्वितीय स्थान पर दर्शील जोशी (88.5% )व तृतीय स्थान पर प्रणत मोहनिया( 85.83%) रहे। प्रणव राठौर(83.83%), दिया राठौर(83.5%), आरव जैन ने (75.16%) पर रहे l
कक्षा पांचवी का परीक्षा परिणाम भी शत – प्रतिशत रहा । जिसमें प्रथम स्थान पर सकीना बोहरा ( 90.75%),द्वितीय स्थान पर इक्षित देराश्री(90%) और ऐश्वर्य राठौर(90%) रहे। इसके अलावा 27 छात्र के 75% के ऊपर परीक्षा परिणाम रहा।
विद्यालय के संस्थापक, प्रबंधक ,प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।