राणापुर। मुस्लिम समाज का पवित्र महीना रमजान अब खत्म होने को है। संभवतः रविवार को चांद नजर आ जाएगा तथा रमज़ान का पवित्र महीना खत्म हो जाएगा। मुस्लिम समाज सोमवार को ईदुल फितर का त्योहार मनाएगा। रविवार को चांद ना दिखने पर यह पर्व मंगलवार को मनाया जाएगा। गुरुवार व शुक्रवार की दरमियानी रात समाज ने शब ए कद्र का पर्व मनाया व रात जागकर खुदा की इबादत की। रमज़ान माह के चलते समाज में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है समाजजन उत्साह पुर्वक रोजा रखकर खुदा की इबादत कर रहे हैं। समाज के अनेक नन्हे नन्हे बच्चे अपनी जिंदगी का पहला रोजा रख रहे हैं। इसी कड़ी में नगर के शेख परिवार के दो नन्हे नन्हे बच्चे इनाया जकीउद्दीन शेख (7 वर्ष) व हम्ज़ा रमीजुद्दिन शेख पटवारी (7 वर्ष) ने अपनी जिंदगी का पहला रोजा रखा। परिवार के हाजी नईमउद्दीन शेख पटवारी ने बताया की बच्चो ने सुबह 5 बजे से पहले सेहरी करने के बाद दिन भर खुदा की इबादत करते हुए शाम को 6.42 पर रोजा इफ्तार कर रोजा खोल कर दिन भर गर्मी को मात देते हुए अपनी जिंदगी का पहला रोजा पुरा करा। बच्चों ने लगभग 14 घंटे भुखे प्यासे रहकर रोजा रखकर खुदा की इबादत की इस अवसर पर परिवारजनों ने पुष्पमाला पहनाकर उनका सम्मान करा।