Ranapur

शनिश्चरी अमावस्या पर मुनिसुव्रतस्वामी जिनालय में हुए विविध आयोजन

Published

on

✍️ नावेद रजा 📱 9617057506

राणापुर ‌। श्री मुनीसुव्रत स्वामी जिनालय राणापुर में  शनिश्चरी अमावस्या के उपलक्ष्य में विशेष आयोजन हुए ।  सुबह पक्षाल,केसर पूजन,  पुष्प पूजन एवम आरती आदि के चढ़ावे हुए ।  समाजजनों ने उत्साह के साथ लाभ लिया । परमात्मा श्री मुनिसुव्रत स्वामी जी के अभिषेक,केसर पूजन एवं आरती का लाभ लवनेश लक्की जैन ने लिया । मगंल दीवा का चढ़ावा प्रियंक अप्पू शैतानमल जी कटारिया ने लिया । वहीं गुरुदेव राजेंद्र सुरीश्वरजी के अभिषेक ,केसर पूजन एवं आरती लाभ नीलेश सालेचा ने लिया ।  ललित जैन ने बताया कि  शास्त्रों में शनिश्चरी अमावस्या को भगवान श्री मुनिसुव्रत स्वामी जी को मरवाह के पुष्प अर्पण करने का बड़ा महत्व है । जिसका लाभ नीलेश सोहनलाल जी कटारिया ने लिया । स्नात्र पूजन अभय फतेहचंद कटारिया की और से पढ़ाई गई । कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र सालेचा ने किया ।

Trending