पेटलावद

धामनिया तालाब में श्रम दान कर जल गंगा संवर्धन अभियान का जनभागीदारी से शुभारंभ

Published

on





         झाबुआ 30 मार्च, 2025। पेटलावद विकास खंड में गुड़ी पडवा के अवसर पर ग्राम पंचायत रताम्बा में धमनिया तालाब स्थल पर जनपद अध्यक्ष श्री रमेश सोलंकी एवं एसडीएम तनुश्री मीणा की उपस्थिति में जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ किया गया।
          सर्वप्रथम कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। जल गंगा संवर्धन अभियान की विस्तृत रूपरेखा एवं पेटलावद की सभी 77 ग्राम पंचायतों में किए जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में सीईओ जनपद श्री राजेश दीक्षित द्वारा विस्तार से बताया गया। जनपद अध्यक्ष द्वारा सभी ग्रामीण जनों से अपील की गई कि वे इस अभियान में जनभागीदारी कर जल संचय के अधिक से अधिक कार्य कर अभियान को सफल बनाएं।
            एसडीएम पेटलावद द्वारा अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम सभी ग्रामीण जनों को गुड़ी पड़वा एवं नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए जल गंगा संवर्धन अभियान की महत्ता पर प्रकाश डाल कर सभी से आव्हान किया कि वे शासन के इस महत्वपूर्ण अभियान को जनभागीदारी के साथ एक जन आंदोलन के रूप में लेकर सभी जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार, हैंड पंप, कुआं आदि पेयजल श्रोतों का रिचार्ज कार्य इस अभियान अवधि 30 मार्च से 30 जून तक सतत करें ताकि आप सभी जल के मामले में आत्मनिर्भर हो सके।
             मंचासीन कार्यक्रम के पश्चात् ग्राम की बालिकाओं एवं महिलाओं द्वारा जल कलश यात्रा निकाल कर जनभागीदारी से किए जाने वाले धामनिया तालाब के गहरीकरण कार्य का भूमि पूजन अतिथियों द्वारा किया गया। भूमिपूजन पश्चात् एसडीएम तनुश्री मीणा, जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी, श्री हेमन्त भट्ट, श्री मालीवाड, श्री जितेन्द्र चौहान एवं ग्राम पंचायत के सरपंच, पंचगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी तथा ग्रामीण जनों ने तालाब में सामूहिक रूप से श्रमदान कर जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ किया।

Trending