झकनावदा/पेटलावद:-(राजेश काॅसवा)- झकनावदा ठिकाने की राजमाता श्रीमती पद्मकुंवर पति स्वर्गीय रावले रणधीरसिंह जी राठौर (नानभई) का अपने मायके रतलाम में हृदय गति रुक जाने से 27 मार्च को दुःखद निधन हो गया। जिस पर राजमाता श्रीमती राठौर के शव को अपने ठिकाने झकनावदा लाया गया। जहाँ मधुकन्या नदी के तट पर स्थित राजघराने के श्मशान घाट पर ठाकुर विजयबहादुर सिंह राठौर व ठाकुर सूर्यप्रताप सिंह राठौर ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया।राजमाता श्रीमती राठौर के निधन की खबर पर पुरे झकनावदा नगर में शोक की लहर छा गई।इस दौरान तारखेड़ी,मोहनकोट धराड़,सेमलिया आदि ठिकानों से बड़ी संख्या में समाजजनों एवं परिवारजनों ने झकनावदा ठिकाने पर पहुंचकर शोक जताया एवं राजमाता को श्रद्धांजलि अर्पित की।