*महादेव मंदिर पर शुभ मुहूर्त में भक्तों ने विधि विधान से चढ़ाई ब्रह्मध्वजा*
झकनावदा/पेटलावद:-(राजेश काॅसवा)- भारतीय नववर्ष को विक्रम संवत् 2082 गुड़ी पढ़वा को प्रदेश के मुखिया डॉ.मोहन यादव सरकार के निर्णय अनुसार कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया निर्देशन में मध्यप्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर निर्देशित किया गया था की नववर्ष पर्व पर धार्मिक आयोजन हो, इस दौरान जिला कलेक्टर नेहा मीना द्वारा जिले भर के विशेष धार्मिक स्थलों पर ब्रह्म ध्वज ध्वजा चढ़ाए जाए और ध्वजा वितरण की जाए।उसी क्रम में पेटलावद महादेव मंदिर परिसर में एसडीएम तनुश्री मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष ललिता-योगेश गामड़,जनपद सीईओ राजेश दीक्षित, नगर पंचायत सीईओ आशा भंडारी, ब्राह्मण समाज तहसील अध्यक्ष मनोज जानी,पार्षद शिवा राठौड़,वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत भट्ट,की उपस्थिति में श्रृंगेश्वर महादेव धाम के परम् भक्त शिक्षक व समाजसेवी हेमेन्द्र कुमार जोशी को ध्वजा भेट की गई। बाद में जोशी द्वारा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ श्रृंगेश्वर महादेव मंदिर परिसर पहुंचे जहां समस्त श्रद्धालुओं ने गादीपति श्री महंत रामेश्वरगिरि जी महाराज की उपस्थिति में ब्रह्म ध्वज की विधि विधान से पूजन कर सूर्य को जल का अर्घ्य देकर महादेव मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाकर भगवान से नववर्ष में प्रवेश करने के साथ साथ वर्षभर आनंद के साथ गुजरे ऐसी मनोकामना की। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड़,समाज सेवी शेतानमल कुमट,समाजसेवी श्रेणिक कोठारी, शंकरलाल चौहान,वरिष्ठ नेता मांगीलाल पड़ियार,भाजपा नेता पारस जैन, राधेश्याम बैरागी,सुदामा मिस्त्री,गोपाल राठौड़,राजेंद्र मिस्त्री,सुखदेव पटेल,ओम प्रकाश अरोड़ा, फकीरचंद माली,प्रकाश चौहान, संजय व्यास,नंदलाल बर्फ़ा, सुरेश राठौड़,विकाश जोशी आदि मौजूद थे। सभी ने महंत श्री का आशीर्वाद लिया एवं एक दूसरे को नववर्ष व गुडी पढवा की बधाई दी ।