झाबुआ

मेट्रो एजुकेशन एकेडमी विद्यालय थांदला में विद्यार्थियो शिक्षकों द्वारा भारतीय नव वर्ष मनाया गया।

Published

on

  थांदला (वत्सल आचार्य कि रिपोर्ट) चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि को भारतीय नव वर्ष मनाया गया विद्यालय परिसर में विद्यार्थियो और विद्यालय के शिक्षकों द्वारा भगवान सूर्य को सामूहिक अर्घ्य दे कर ,आपस में शुभकामनाएं संदेश देते हुवे तिलक लगाते हुवे नीम, मिश्री की प्रसाद बांटते हुवे मनाया इस अवसर पर विद्यालय के संचालक भूषण भट्ट ने नववर्ष के महत्व पर प्रकाश डालते हुवे बताया कि ये भारतीय नववर्ष आध्यात्मिक,वैज्ञानिक व सामाजिक स्तर पर बहुत महत्वपूर्ण पर्व है । आज के दिन ही ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी ऐसे ही इस पर्व पर कई महापुरुषों के जन्म भी हुवे ।भगवान राम का राज्याभिषेक, भगवान झूलेलाल जी का जन्म, महर्षि दयानंद सरस्वती जी का जन्म दिन और शक्ति के सृजन का महा पर्व चैत्र नवरात्रि का प्रथम दिवस होने की वजह से इस पर्व का महत्ता बढ़ जाती हैं।ये नव वर्ष अपने सब के जीवन में उत्साह ,सुख समृद्धि और आरोग्यता को देने वाला बने इस लिए हमें एक अच्छे कार्य के लिए स्वयं संकल्पित होना चाहिए।इस अवसर पर अशोक शर्मा ,रवि निनामा और विद्यालय के विद्यार्थी ओर शिक्षक गण व विद्यालय परिवार उपस्थित रहा

Trending